हरिद्वार। द उत्तराखण्ड सिविल सर्विस आफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा संचालित गैर-लाभकारी संस्था संजीवनी की ओर से श्रीमती सोनिया गर्ब्याल ने वृहस्पतिवार को वर्तमान में शीत लहर की प्रचण्डता को देखते हुये हरिद्वार नगर के विभिन्न क्षेत्रों-ज्वालापुर आदि में निराश्रित व बेसहारा लोगों का विशेष ध्यान रखते हुये कम्बलों का वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि द उत्तराखण्ड सिविल सर्विस आफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा संचालित गैर-लाभकारी संस्था संजीवनी बीते दो दशकों से राज्य में महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण व उत्थान के लिये निरन्तर कार्य कर रही है। उनकी संस्था द्वारा शीत लहरी को देखते हुये कम्बलों का वितरण किया जाना एक सराहनीय कार्य है।
More Stories
बीएचईएल ने भूटान में 6X170 मेगावाट पुनात्सांगछू-II हाइड्रो परियोजना (पीएचईपी-II) की यूनिट-1 और 2 को सफलतापूर्वक कमीशन किया
सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के तहत नवोदय विद्यालय पहुंचे एसएसपी
पीठासीन एवं मतदान अधिकारिंयो को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रथम प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया