हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमंेट एण्ड टैक्नोलॉजी में लाला लाजपत राय जी की जयन्ती 28 जनवरी के उपलक्ष्य में संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि लाला लाजपत राय जी का जन्म 28 जनवरी 1865 में हुआ था। ये भारत के प्रथम स्वतंत्रा सेनानी थे। इनकों पंजाब केसरी के नाम से जाना जाता था।
इन्होंने सन् 1928 में साइमन कमिशन के विरूद्ध आंदोलन छेड़ा था तथा इन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के साथ मिलकर आर्य समाज का विस्तार किया। इस अवसर पर संस्थान संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेंकिग आदि में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में कीर्ती श्रीवास्तव एवं जीवांशी चौहान के भाषण को सभी ने सराह। पोस्टर मंेकिग मे उर्वशी, कनिका एवं विद्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता को कोर्डिनेट मितांशी विश्नोई ने किया। इस अवसर पर अंजुम सिद्दगी, दिव्या राजपूत, कीर्ती चुग, सूधांषु जगता, हिमांशु सैनी, पंकज चौधरी, वर्षा रानी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय महेश्वरी में बहुददेशीय शिविर का आयोजन किया गया
प्रशासन गाँव की ओर से विकास खण्ड रूडकी में बहुउद्देशीय शिविर / कैंप का आयोजन किया गया
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा 20 प्रशिक्षाणार्थियों को 14 दिवसीय भर्ती पूर्व सैन्य प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया