हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमंेट एण्ड टैक्नोलॉजी में वर्ल्ड वेटलेैंड्स डे मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की कोर्डिनेटर कीर्ति चुग ने बताया कि बी0बी0ए एवं बीसीए के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर पोस्टर मेंकिंग, भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर मेंकिंग मंे गुरमित सिंह प्रथम, कृति श्रीवास्तव द्वितीय एवं आरती शर्मा एवं उवर्शी चौहान तृतीय स्थान पर रही और प्रेरणा राठौर ने भाषण प्रतियोगिता में वेटलंेड डे को बहुत ही अच्छे से समझाया ।
संस्थान निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने विजय प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कीर्ती चुग, मितांशी विश्नोई, सूधांषु जगता, हिमांशु सैनी, पंकज चौधरी, वर्षा रानी आदि उपस्थित रहंे।
More Stories
शांति वैष्णव यज्ञ संत महापुरुषों की उपस्थित में संपन्न हुआ
अपर मुख्य सचिव ने स्प्रिंग एंड रिवर रिजूविनेशन प्राधिकरण (SARRA), उत्तराखण्ड की जनपद एवं अर्न्तविभागीय समीक्षा बैठक
सचिव गृह श्री शैलेश बगोली ने ली प्रदेश के यातायात प्रबन्धन को लेकर बैठक