November 30, 2024

गृह कर के नाम पर सरकार ने जनता के साथ किया छल: मीरा

हरिद्वार। हरिद्वार श्रवण नाथ नगर स्थित मशाल संगठन के कार्यालय पर संगठन सचिव मीरा देवी ने कहा कि आज सरकर के गृह कर से परेशान होकर जनता त्रस्त हो चुकी है।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद नेकी संचालन संगठन सचिव अनिता बंसल ने किया। इस अवसर पर संगठन की करमठ कार्यकर्ता मीरा देवी को सर्व सहमति से संगठन का जिला सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी ने ताली बजाकर नवनियुक्त सचिव मीरा देवी जमालपुर का ताली बजाकर तथा फूल माला पहनकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर बोलते हुए नवनियुक्त सचिव श्रीमती मीरा देवी ने कहा गृह करके नाम पर सरकार ने जनता के साथ छल किया है आम जनता का सुख चैन लूट लिया है गृह कर जिन भवनों पर 200 रुपए 400 ₹500 हुआ करता था अब उन पर 30 000से 40000 के लगभग सालाना हो गया है किसी पर 25000 है अगर व्यवसायिक भवन पर आप इतना कर लग रहे हैं तो एक बार सही ही भी है किंतु घरेलू भवन पर मठ मंदिर आश्रमों पर वह भी धर्मस्थल पर इतना कर इससे आम आदमी का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है दूसरी बात यह भी है की नगर निगम सेवाओं के नाम पर शून्य है जब वह आम जनमानस को अधिक सेवाएं नहीं दे पा रहा है तो किस नाम पर इतना कर वसूलने की बात करता है एक तरफ तो आप राम नाम पर वोट मांग रहे हो दूसरी तरफ आप राम के मंदिरों पर भगवान के घरों पर भगवान के धर्मस्थलों पर इतना कर लगा रहे हो ऐसा प्रतीत होता है जैसे रामराज नहीं रावण राज हो या कोई और ही राज है जनता महंगाई बढे ग्राहकर बढे पानी के बिल बिजली के बिल तथा अन्य करों से बुरी तरह त्रस्त है आम आदमी का जीवन नर्क बन गया है महंगाई सुख चैन शांति सब निकल रही है दूसरी तरफ इन्हें बढ़ाने वाले कह रहे हैं हम राम को लाए हैं राम तो सदियों पहले आ गए थे अगर लाना है तो सुख चैन अमन लाइए जनता को महंगाई की मार से मुक्ति दिलाई है जब गरीब आम जनमानस महंगाई की मार के नीचे दब रहा है तो आप किस बात का रामराज स्थापित कर रहे हैं और किस बात का दावा कर रहे हैं जिस देश में धर्मस्थलों पर व्यावसायिक कर लगाए गए हो जिस देश में एक आम घरेलू भावनाओं पर वर्ग फुट के हिसाब से कर लगाए गए हो जिस देश में कदम कदम पर लोगों से जुर्माना वसूले जा रहे हो जहां पर लोगों की संपत्तियों के साथ खुली लूट खसोट हो रही हो वहां किस प्रकार का धर्म और किस प्रकार की धर्म व्यवस्था सब बहकावा है अगर आप की धर्म में आस्था है तो सबसे पहले धर्मस्थलों को गृह कर व्यवसाय कर से पूरी तरह मुक्त करो आम जनमानस के व्यावसायिक घरों को पूरी तरह करो उसे मुक्त करो तभी खुशी आएगी तभी सच्चे रामराज की स्थापना होगी।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद नेकी संचालन संगठन सचिव अनिता बंसल ने किया।

इस अवसर पर बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह लालढांग परदेस संयोजक संत निर्मल मुनी जिला सचिव अनिता बंसल संजीव सक्सेना मीरा देवी रोहित कश्यप रूबी कश्यप प्रवीण कश्यप संरक्षक श्रीमती मुन्नी चौहान महासचिव मोनिका सिंह निर्मल कौर मनजीत कौर कृष्णा अभिषेक राहुल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे उन्होंने एक मत होकर सरकार से धर्मस्थलों मठ मंदिर आश्रम तथा आवासीय घरों को नई गृहकर व्यवस्था से मुक्त कर उन पर पुरानी गृह कर व्यवस्था लागू करने की मांग की साथ ही नई व्यवस्था के अंतर्गत जो भी लोगों पर बकाया है उसे पूरी तरह माफ करने की मांग की

You may have missed