हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल ने रविवार को दिनांक 12 फरवरी,2024 को ऋषिकुल मैदान में वृहद रूप से आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के ’’नारी शक्ति महोत्सव’’ की तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के ’’नारी शक्ति महोत्सव’’ के वृहद रूप से आयोजित किये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में पूरे ऋषिकुल मैदान का भ्रमण किया तथा मंच, पण्डाल, कन्या पूजन, रोड शो, विभिन्न विभागों के लगाये गये पण्डाल आदि का फाइनल निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा जिन-जिन योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया जाना है, के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों का भी जायजा अधिकारियों से लिया, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि जिन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाना है, उसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने गाड़ियों की पार्किंग, पूरा रूट प्लान आदि के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री दिवेश शाशनी, प्रशिक्षु आईएएस श्री दीपक सेठ, डिप्टी कलक्टर श्री मनीष सिंह, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल चौहान,एसपी ट्रैफिक श्री पंकज गैरोला, एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, पीडी श्री के0एन0 तिवारी, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन, सहायक नगर आयुक्त हरिद्वार श्री श्याम सुन्दर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अभिषेक चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
मल्टी नेशनल कंपनी को छोड़ पहाड़ी किसानों के साथ मिलकर स्वरोजगार की राह चुनी
मुख्यमंत्री धामी ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में 168 पालना केंद्रों का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में कृषि विभाग ने 80 प्रतिशत सब्सिडी पर महिला कृषकों को उपलब्ध कराई मोटा अनाज प्रसंस्करण इकाई