November 30, 2024

हरिद्वार में सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड एवं एम्टेक इंडिया द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन

हरिद्वार। सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों द्वारा विकास भवन, हरिद्वार में पत्रकारों से प्रैस वार्ता करते हुए बताया कि हरिद्वार फार्मा एंड लैब एक्सप् 16 से 18 फरवरी 2024 सिडकुल हरिद्वार में सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड एवं एम्टेक इंडिया द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है।

यह आयोजन प्रदेश के फार्मा एवं कॉस्मेटिक, आयुष उद्योगों को बढ़ावा मिले साथ ही उसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की फॉर्मा टेक्नोलॉजी मशीन इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराने का एक अनूठा प्रयास है।
इस प्रकार का आयोजन वर्ष 2022-2023 में भी किया गया था जिसने फार्मा उद्योग को बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस प्रदर्शनी में देश-विदेश के फार्मा उद्योग मशीनरी, लैब, केमिकल, पैकेजिंग, मैटेरियल उद्योग के निर्माता एवं उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योगों को निवेश के लिए आमंत्रित करना है। आयोजन में सिमक फार्माटेक प्राइवेट लिमिटेड, हेलिओस कांकरू प्राइवेट लिमिटेड, वीएम सर्विसेेज, जेंजेट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, फूड प्लस मशीनस प्राइवेट लिमिटेड, मैक इंजीनियर, क्राउन फार्मा मशीनरी इंटर, नियंता फायटो ऑर्गेनिक लगभग 130 उद्योग भाग ले रहे हैं।

प्रदर्शनी का उद्घाटन 16 फरवरी को माननीय धन सिंह रावत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री उत्तराखंड द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम के अध्यक्षता एक्मस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप जैन करेंगे। विशेष अतिथि के तौर पर रिपब्लिक आफ इंडोनेशिया से श्री नुगरोहो प्रियो प्रटोमो, निदेशक इंडोनेशिया ट्रेड प्रमोशन सेंटर से रहेंगे।
दूसरे दिन का सत्र में क्वालिटी मैनेजमेंट, मार्केटिंग, प्रोडक्शन पर उपस्थित यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ मोहिंदर आहूजा, श्री आरसी जैन, श्री सुमित अग्रवाल बच्चों को संबोधित करेंगे। साथ ही गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से प्रोफेसर सत्येंद्र राजपूत, इंडस्ट्री अकादमी इनक्यूबेशन चैलेंजिस एंड ओपोर्चुनिटीज पर बात करेंगे।
कार्यशाला मंें एनपीआईआर की निदेशक डॉक्टर सुभानी सराफ, बायोलॉजिकल इ लिमिटेड से डॉक्टर सत्य बाबू मोटूरी ,इनफोंजें इंडिया से मिस्टर कर्मेंद्र देसाई व सीआईपीइटी देहरादून द्वारा ऑप्टिमाइजिंग फार्मा मैन्युफैक्चरिंग नैनोटेक्नोलॉजी, रेगुलेटरी कंप्लायंस एवं क्वालिटी इंश्योरेंस पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। मा0 सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड द्वारा फार्मा के 20 उद्योगों का अवार्ड दिया जाएगा। प्रदर्शनी का समापन में माननीय डॉक्टर रमेश पोखराल निशंक पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड रहेंगे। इस औद्योगिक प्रदर्शनी में गुरुकुल कांग्रेस विश्वविद्यालय हरिद्वार यूनिवर्सिटी वह क्वांटम यूनिवर्सिटी अपना सहयोग देंगे।

इस अवसर पर डॉक्टर हरेंद्र गर्ग अध्यक्ष, डॉ मोहिंदर आहूजा कार्यकारी-अध्यक्ष, डॉ राज अरोड़ा-महासचिव, चिराग, आरसी जैन, कुलभूषण, प्रदीप, चिराग सोलंकी, रूपक गुप्ता , राहुल, निखिल, दीपा, एवं पूर्वी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed