हरिद्वार। सिडकुल हरिद्वार में सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें विभाग की ओर से श्री निलेश गुप्ता -आईआरएस ,कमिश्नर सीजीएसटी, देहरादून, डॉक्टर अहमद इकबाल , कमिश्नर सीजीएसटी ,उत्तराखंड,श्री अनुराग मिश्रा एडिशनल कमिश्नर राज्य,श्री विवेकानंद मौर्य जी- जॉइंट कमिश्नर केंद्र
श्री अजय कुमार जॉइंट कमिश्नर राज्य हरिद्वार असिस्टेंट कमिश्नर केंद्र हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की व् कोटद्वार एवं केंद्र एवं राज्य के अधिकारी उद्योग व्यापार से जुड़ी समस्या एवं सवालों के उत्तर देने के लिए एकत्रित हुए कार्यक्रम में उद्योगों की तरफ से एडवोकेट ललित सचदेवा जी द्वारा कि उद्योगों से जुड़ी समस्या रखी गई। सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार गर्ग जी द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य विभाग और उद्योगों के बीच में परस्पर संवाद स्थापित करना बताया व सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तराखंड का उद्देश्य हमेशा से उद्योगों को विभागों से जोड़े रखना है वह उद्योगों की समस्याओं को अलग-अलग प्लेटफार्म से राज्य सरकार व् केंद्र सरकार के समक्ष रखना है।
कार्यक्रम में श्री निलेश गुप्ता कमिश्नर सीजीएसटी देहरादून द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर अपनी अपने विचार दिए व कई बिंदुओं को उद्योगों के सामने ही क्लेरिफाई किया व उद्योग प्रतिनिधियों को अपने अधिकारियों पर भरोसा करने को कहा व जीएसटी विभाग हमेशा से उद्योगों के हित के लिए अपनी कार्य नीति में बदलाव कर रहा है के बारे में बताया।
डॉ अहमद इकबाल जी द्वारा बताया गया कि सीजीइसटी डिपार्मेंट बहुत प्रयास कर रहा है कि उद्योगों को अब तक जो भी दिक्कत आती है अलग अलग ड्राइव के माध्यम से उनको सही दिशा निर्देश के माध्यम से दूर कर सके।
कार्यक्रम में सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड से डॉक्टर अनिल शर्मा, श्री कुलभूषण श्रीधर, श्री आरसी जैन, श्री अल्ताफ हुसैन, श्री आर के सुनेजा , श्री रंजीत टिंबरेवाल , भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से श्री शिवम गोयल व श्री प्रवीण जी , रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से श्री मुकुल गर्ग, श्री विकास सिंघल, श्री विभु शर्मा ,श्री विजय भारद्वाज, एडवोकेट एसोसिएशन से श्री ज्योतिराज, श्री संदीप गुप्ता , व्यापार मंडल से श्री कैलाश केसवानी जी ,श्री संजय गर्ग जी, सीए संगठन से हरि कृष्ण रतुरी, श्री सुमित शर्मा जी, श्री सुमित अग्रवाल जी, श्री गिरीश मोहन, श्री प्रमोद जैन जी, व डेढ़ सौ से अधिक उद्योग प्रतिनिधि सम्मिलित हुए
More Stories
ग्रामीणों ने खोया एम्स अस्पताल, औद्योगिक पार्क को नहीं चाहते खोना : पूर्व प्रधान इश्त्याक
ऑनलाइन लेबर सेस मैनेजमेंट सिस्टम – उत्तराखंड श्रमायुक्त कार्यालय की ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य उत्पादन एवं कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने शिष्टाचार भेंट की