October 18, 2024

संत गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव पर ज्वालापुर में धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

हरिद्वार। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति ज्वालापुर द्वारा गुरु रविदास जी के 647वें जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में संत रविदास के जीवन से जुड़ी अनेक झांकियां मौजूद रहीं।

ज्वालापुर हरिद्वार में शोभायात्रा में शामिल रथ को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया था, जिसमें गुरु रविदास जी के स्वरूप को सजाकर रखा गया था।शोभायात्रा में संत शिरोमणि रविदास की झांकियों के कई रूप देखने को मिले। भारत माता, कृष्ण राधा, मीराबाई, शिव-पार्वती, डॉ. भीमराव अंबेडकर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। भक्तजनों ने स्थान-स्थान पर रोककर माथा टेका। झांकियां जहां-जहां से भी गुजरी लोगों, दुकानदारों व श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। ढोल नगाड़ों के साथ आयोजित इस शोभायात्रा में काफी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर गुरु जी के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया। यही नहीं गुरु जी के जीवन पर आधारित झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में शामिल अखाड़ा में युवा अनेक करतब दिखाते चल रहे थे। पीछे महिलाओं का जत्था भक्ति गीत गाते हुए चल रहा था।

वहीं हरिद्वार के कई ग्रामीणों में  भोगपुर, भिककमपुर, खानपुर, निरंजनपुर, रायसी, लक्सर, खानपुर ब्लाक के गांव में जगह-जगह गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव मनाया गया और सभी जगह बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में काफी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर गुरु रविदास का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।