September 10, 2024

NADCP के अंतर्गत खुरपका व मुंहपका टीकाकरण अभियान के चतुर्थ चरण का शुभारंभ किया गया

हरिद्वार। रोशनाबाद के प्रांगण में पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) के अंतर्गत खुरपका व मुंहपका टीकाकरण अभियान के चतुर्थ चरण का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार IAS प्रतीक जैन जी द्वारा इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में अगले एक महीने तक जनपद के समस्त गोवंशीय व महीश्वंशीय पशुओं में खुरपका व मुंहपका का टीकाकरण व लंपी स्किन डिजीज का टीकाकरण सभी गोवंशीय पशुओं में किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शर्मा, उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ जी एस सचदेवा,डॉ एन एस जादौन, डॉ रेणुका पांगती, श्री विकास चौहान, श्री राम विलास, श्री सुशांत पैनुली आदि उपस्थित थे।