हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में बैंकर्स जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवम जिला सलाहकार समिति (क्स्त्ब्) की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र युवाओं को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बैंकर्स द्वार जो भी आवेदन पत्र अस्वीकृत की जाए, अस्वीकृति का स्पष्ट कारण संबंधित व्यक्ति को अवश्य अवगत कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि महिलों, कमजोर वर्ग, एससी, एसटी तथा अल्पसंख्यकों को भी प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण मुहैया कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किए जाएं तथा जनपद में सभी बैंक खातों की आधार सीडिंग की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पुराने खातों की केवाईसी की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक किया जाए और योजनान्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को बीमित कराया जाए।
इस बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव जनपद के सभी बैकों के प्रबंधक, एवं कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल