October 11, 2024

नाबालिग का आपहरण कर दुष्कर्म करने वाला ईनामी आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार। पुलिस ने नाबालिग का आपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के ईनामी आरोपित को यूपी बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना झबरेड़ा के ग्राम महेश्वरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार निवासी मुकदमा संतू ने थाना झबरेडा में तहरीर देकर अपनी नाबालिक पोती उम्र 14 वर्ष के साथ मुबारिक उर्फ भूरा पुत्र मांगा निवासी कैराना जनपद शामली उ.प्र. पर अपहरण कर ले जाने व बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।

मामले की गम्भीर को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपित के गिरफ्तारी से बचने के ठिकाने बदलते रहने से वह पुलिस गिरफ्त से दूर रहा। जिसके चलते पुलिस ने आरोपित पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया था।

पुलिस ने आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, किन्तु उसे सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपित मुबारिक उर्फ भूरा पुत्र मांगा निवासीग्राम जन्देहडी कैराना थाना कैराना जनपद शामली उ.प्र. को देवबंद सहारनपुर बार्डर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।