हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। प्रैसक्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। दिल्ली और पंजाब में आप सरकार लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल जब भी चुनाव में उतरते हैं तो कहते हैं कि यदि उन्होंने काम किया हो तो उन्हें वोट देना। संजय सैनी ने कहा कि वे वर्ष 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए जनता के बीच जाना चाहते हैं। पिछले दो वर्षो में उन्होंने शहर की जनता के लिए लगातार काम कर रहे हैं। दिल्ली और पंजाब में आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे मौहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर वे हरिद्वार में विगत एक वर्ष से मौहल्ला रिपेयर कैंप लगा रहे हैं। अब तक 15 मौहल्ला रिपयेर कैंप के माध्यम से 300 परिवारों के घरों में इलेक्ट्रिक, पलम्बर, कारपेन्दर, वेल्डिंग आदि कार्य करवाया गया है। जिसे जनता द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। संजय सैनी ने कहा कि मौहल्ला रिपेयर कैंप एक बहुत ही जिम्मेदारी, मैनेजमेंट व खर्चीला अभियान है। जिसका वे अपने निजी संसाधनों व पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के सहयोग से संचालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर की जनता को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए अपने खर्च से मशीन खरीदकर पूरे शहर में दवाई का छिड़काव कराया। महंगाई, डेंगू, परीक्षा पेपर लीक घोटाले सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन भी किए। विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद लगातार जनसेवा में सक्रिय हैं। मौहल्ला रिपेयर कैंप के अलावा पुराने कपड़े कपड़े गरीबों को वितरित करने के लिए नेकी की दुकान शुरू की जाएगी। पुरानी बची हुई दवाएं जरूरमंदों को देने तथा महिलाओं की सुविधा के लिए भी अभियान शुरू किया जाएगा। संजय सैनी ने कहा कि वे एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उन्होंने गरीबी देखी है। एक बेहद छोटे मुकाम से शुरूआत कर एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे हैं। अब राजनीति के माध्यम से जनसेवा का संकल्प लिया है। आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए जनता के बीच जाएंगे। यदि जनता ने मौका दिया तो समस्याओं को दूर कर जनता की बेहतरी के कार्य करेंगे। प्रैसवार्ता के दौरान हेमा भंडारी, अनिल सती,
More Stories
प्रदेश में तीन नए स्थानों के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ
शहर में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराना पहली प्राथमिकताः डीएम