हरिद्वार। आचार संहिता लागू होने के साथ ही लोकसभा चुनावों को शंखनाद हो चुका है। सभी राजनेतिक दल चुनावी समर में कूद चुके हैं।
हरिद्वार से भाजपा त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चुनावी एक्शन मै है, जबकि कुछ अन्य पार्टी अभी तक प्रत्याशी की घोषणा तक नहीं कर पाई है। जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 कीनामांकन की तिथि 20 मार्च से 27 मार्च तक की घोषणा की जा चुकी है।
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में मां गंगा की पूजा अर्चना कर चुनाव का बिगुल फूंका और जीत की कामना की।
गंगा पूजन के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत करने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार की अधिष्ठात्री महामाया देवी मंदिर पहुंचे और यहां त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जूना अखाड़े से जुड़े साधु संतों के साथ हवन में प्रतिभाग करने के साथ ही उन्होंने मां माया देवी के दर्शन किए। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बालकिशन से भी मुलाकात की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी से भी त्रिवेंद्र ने आशीर्वाद लिया। इसके बाद श्री रावत भगवान शिव की ससुराल कनखल पहुंचे और यहां उन्होंने भगवान दक्षेश्वर का अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्र पुरी के सानिध्य में अभिषेक किया। इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाकि हमारे यहां कोई भी शुभ कार्य मां गंगा के स्मरण के साथ ही करते हैं। यहां पर मां गंगा साक्षात मां गंगा है।
More Stories
यह पुरस्कार हर एक कर्मचारी की कड़ी मेहनत का सम्मान है” – टी. एस. मुरली
केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू की जाय – मुख्यमंत्री
30 नवम्बर को होने वाला ग्रैंड फिनाले स्थगित, जल्द होगी नई तिथी की घोषणा-टाइगर