November 29, 2024

शहीदों की स्मृति पर राजकमल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद हरिद्वार में शहीद-ए-आज़म भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज, भेषज विज्ञान विभाग, गुरुकुल कांगड़ी संविश्वविद्याल, हरिद्वार व विद्यार्थी कार्य विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्त वीरों द्वारा उत्साह से 141 यूनिट रक्तदान किया गया

रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ आशीष गौतम संस्थापक दिव्य प्रेम सेवा मिशन, डॉ दिनेश जी अखिल भारतीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पदम सिंह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जगदीप जिला प्रचारक हरिद्वार श्रीमती राजेश देवी सचिव, राजकमल कॉलेज ने संयुक्त रूप से भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया

कॉलेज प्रबंधन द्वारा रक्तदान शिविर के साथ-साथ रक्तदान की जागरूकता के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री उत्तराखंड, आदेश चौहान विधायक रानीपुर, संदीप गोयल जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

डॉ. आशीष गौतम संस्थापक दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने कहा कि सभी प्रकार के दान में रक्तदान को सर्वोपरि माना गया है आज के समय में असहाय लोगों की सेवा करना बड़ा पुनीत कार्य है एक रक्त ही है जो हम सब को एक बंधन में बांधे हुए हैं जिसमें कोई जाति धर्म या समुदाय दिखाई नहीं देता उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं और सभी को रक्तदान करना चाहिए युवाओं को भी ऐसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए

डॉ. दिनेश जी अखिल भारतीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि युवाओं को इस महा अभियान में अपनी आहुति देकर पुनीत कार्य में सहभागी बने यदि आप लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं तो इस पुनीत कार्य में आपको सहभागी बनना चाहिए ताकि समाज में एकता की भावना पैदा हो सके

पदम सिंह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद रोगियों के जीवन की रक्षा होती है और नया जीवन मिलता है. रक्त किसी भी रासायनिक क्रिया और फैक्ट्री में उत्पाद नहीं किया जा सकता है इसलिए रोगी को आवश्यकता पड़ने पर रक्त दाताओं द्वारा दिया गया रक्त ही उसका जीवन बचाने में अहम होता है

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लोकसभा प्रत्याशी हरिद्वार ने कहा कि रक्तदान मानव की सच्ची सेवा और महादान है। यह बहुत बड़ा पुण्य का काम है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। किसी का जीवन बचाने की जो खुशी मिलेगी, उसका कोई मूल्य नहीं होता।

डॉ. धन सिंह रावत उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री उत्तराखंड द्वारा सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया एवं सुंदर आयोजन के लिए कालेज प्रबंध समिति की सराहना की

आदेश चौहान विधायक रानीपुर ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए सभी पोस्टर की सरहाना की और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान, व, प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान, योगेश चौहान प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा, सुशील चौहान पूर्व राज्य मंत्री, अमित चौहान प्रबंधक मां सरस्वती स्कूल, खंडकार्यवाह आदित्य, डॉ आशुतोष विक्रम, क्षेत्रपाल प्रधान जी, राणा नंदलाल, मा. राजकुमार, डॉ. दीपक वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. पीयूष पटेल, यादवेंद्र शरण, डॉ. सचिन चौहान, डॉ विपिन शर्मा फार्मेसी विभाग , डॉ मुकेश कुमार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, डॉ महेन्द्र असवाल, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, प्रो विवेक गुप्ता, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, डॉ प्रिंस प्रशान्त शर्मा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, श्री राघव दीक्षित, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, डॉ. आर के सैनी, जयंत चौहान, कृष्ण कुमार लल्ला, चमन चौहान जिला पंचायत सदस्य, , प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह बाल सदन स्कूल, प्रधान मोहित चौहान, धर्मेंद्र चौहान जिला महामंत्री किसान मोर्चा, हनी कथूरिया, मा0 कुवरपाल सिंह, मा0, यशपाल सिंह, सुरेश चौहान जी, भारत भूषण जी आदि व प्रवक्तागण, अजय कुमार, विनीत कुमार, , प्रतिभा गिरी, आस्था यादव, नैंसी चौहान, डॉ दीपा अंजलि सैनी, काजल राजपूत, अविनाश, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।

You may have missed