हरिद्वार। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जनपद के विभिन्न होटलों में पर्यटन विभाग की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पर्यटकों सहित होटल स्टाफ को लोकतंत्र में मत के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने बताया कि नोडल अधिकारी स्वीप एवम मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में जनपद में स्वीप कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मूल स्तंभ मतदान होता है, जोकि जनता को निर्णय लेने में सक्षम बनाता है, जिससे समाज का सही रूप से प्रतिनिधित्व होता है और लोकतंत्र की स्थिरता बनी रहती है। उन्होंने कहा कि होटलों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलानेबकी जरूरत थी क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं। उन्होंने कहा टूरिस्टों के साथ ही होटल स्टाफ को भी जागरूक करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे मतदाताओं को उनकी मतदान करने की महत्वता और प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, लोगों को मतदान करने की प्रेरणा मिलती है और लोकतंत्र को मजबूती मिलती है।
More Stories
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी पुलिस
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया