हरिद्वार। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलक्ट्रेट भवन में स्थित वी.सी. रूम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत सम्पादित किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि सिडकुल क्षेत्र में लगभग 1.25 लाख वोटर्स हैं जिसमें मतदाता जागरूकता के लिए उप जिलाधिकारियों द्वारा मीटिंग कराई जायेगी तथा सिडकुल एसोशिएशन के सारे श्रमिकों अपने-अपने मतदान का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए बैठक लिये जाने सभी एआरओ निर्देशित किया जायेगा तथा एसओजी के माध्यम से अपील की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन 02-02 वीडियों का प्रसारण भी किया जाये, समाचार पत्र, पम्पलेट तथा नगर निगम के वाहनों द्वारा मतदान पर्व का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
बैठक में नोडल स्वीप प्रतीक जैन, ट्रेनी आईएएस दीपक शेट, वरूण चौधरी, मनीष सिंह, जितेन्द्र सिंह, अरूण पैन्यूली, उदय वीर सिंह बड्थ्वाल उपस्थित थे।
More Stories
जिला प्रशासन देहरादून ने सीएम से अनुमति प्राप्त कर आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में एयरलिफ्ट किया राशन
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने किया
नाबालिग के अपहरणकर्ता को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस