सोनिया शर्मा ने किया रोड शो मांगे उमेश कुमार के हक मे ओट, लकसर पहाड़ परिवर्तन समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया शर्मा ने लक्सर क्षेत्र के निरंजनपुर, दरगापुर, पुरवाला, डूंगरपुर, प्रतापपुर, गौसपुर इस्माइलपुर आदि दो दर्जन ग्रामो मे सैकड़ो कार ट्रैक्टर के साथ रोड शो निकला सोनिया शर्मा जिस गांव में भी अपने काफिला लेकर जाती वहां वहा ग्राम वासी उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत करते सोनिया शर्मा का जहां-जहां भी काफिला जाता वहां वहां उन्हें जनता का प्यार मिलता गया सोनिया शर्मा का रोड शो देख क्षेत्रीय जनता में खुशी का माहौल नजर आता दिखाई दिया, सोनिया शर्मा के इस रोड शो ने जनता का मन मोह लिया हैऔर लकसर व सुल्तानपुर की जनता अब सोनिया शर्मा व लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार के साथ है वह पूर्ण रूप से उनको अपना प्रत्याशी माननेते हैं
More Stories
ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव का वास, दर्शन मात्र से ही जन्म जन्मांतर के पाप और कष्टों से मुक्ति: आचार्य पंडित रामानंद दूबे
उत्तराखंड सरकार ने पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर शोक प्रकट किया
मा0 सीएम की अपेक्षानुसार, राष्ट्रीय महत्व के प्राजेक्ट पर सभी रूकावटे समयबद्ध करें दूरःडीएम