September 10, 2024

सोनिया शर्मा ने उमेश कुमार के हक में रोड शो कर मांगे वोट

सोनिया शर्मा ने किया रोड शो मांगे उमेश कुमार के हक मे ओट, लकसर पहाड़ परिवर्तन समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया शर्मा ने लक्सर क्षेत्र के निरंजनपुर, दरगापुर, पुरवाला, डूंगरपुर, प्रतापपुर, गौसपुर इस्माइलपुर आदि दो दर्जन ग्रामो मे सैकड़ो कार ट्रैक्टर के साथ रोड शो निकला सोनिया शर्मा जिस गांव में भी अपने काफिला लेकर जाती वहां वहा ग्राम वासी उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत करते सोनिया शर्मा का जहां-जहां भी काफिला जाता वहां वहां उन्हें जनता का प्यार मिलता गया सोनिया शर्मा का रोड शो देख क्षेत्रीय जनता में खुशी का माहौल नजर आता दिखाई दिया, सोनिया शर्मा के इस रोड शो ने जनता का मन मोह लिया हैऔर लकसर व सुल्तानपुर की जनता अब सोनिया शर्मा व लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार के साथ है वह पूर्ण रूप से उनको अपना प्रत्याशी माननेते हैं