सोनिया शर्मा ने किया रोड शो मांगे उमेश कुमार के हक मे ओट, लकसर पहाड़ परिवर्तन समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया शर्मा ने लक्सर क्षेत्र के निरंजनपुर, दरगापुर, पुरवाला, डूंगरपुर, प्रतापपुर, गौसपुर इस्माइलपुर आदि दो दर्जन ग्रामो मे सैकड़ो कार ट्रैक्टर के साथ रोड शो निकला सोनिया शर्मा जिस गांव में भी अपने काफिला लेकर जाती वहां वहा ग्राम वासी उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत करते सोनिया शर्मा का जहां-जहां भी काफिला जाता वहां वहां उन्हें जनता का प्यार मिलता गया सोनिया शर्मा का रोड शो देख क्षेत्रीय जनता में खुशी का माहौल नजर आता दिखाई दिया, सोनिया शर्मा के इस रोड शो ने जनता का मन मोह लिया हैऔर लकसर व सुल्तानपुर की जनता अब सोनिया शर्मा व लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार के साथ है वह पूर्ण रूप से उनको अपना प्रत्याशी माननेते हैं
More Stories
मानसूनकाल-2025 एवं कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के संबंध में एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में माननीय मंत्री सड़क राज्य अजय टम्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और रोजगारपरकता को प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश