सोनिया शर्मा ने किया रोड शो मांगे उमेश कुमार के हक मे ओट, लकसर पहाड़ परिवर्तन समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया शर्मा ने लक्सर क्षेत्र के निरंजनपुर, दरगापुर, पुरवाला, डूंगरपुर, प्रतापपुर, गौसपुर इस्माइलपुर आदि दो दर्जन ग्रामो मे सैकड़ो कार ट्रैक्टर के साथ रोड शो निकला सोनिया शर्मा जिस गांव में भी अपने काफिला लेकर जाती वहां वहा ग्राम वासी उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत करते सोनिया शर्मा का जहां-जहां भी काफिला जाता वहां वहां उन्हें जनता का प्यार मिलता गया सोनिया शर्मा का रोड शो देख क्षेत्रीय जनता में खुशी का माहौल नजर आता दिखाई दिया, सोनिया शर्मा के इस रोड शो ने जनता का मन मोह लिया हैऔर लकसर व सुल्तानपुर की जनता अब सोनिया शर्मा व लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार के साथ है वह पूर्ण रूप से उनको अपना प्रत्याशी माननेते हैं
More Stories
बीजेपी देहरादून महानगर द्वारा आज प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया गया
क्षेत्र पंचायत लक्सर की बैठक ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत की अध्यक्षता में आयोजित की गई
स्वास्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाए: डॉ धन सिंह रावत