हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला। इसी के साथ भाजपा, कांग्रेस सहित जिले के कुल 14 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। मतदान की समाप्ति पर सभी ईवीएम मशीनों को सील कर कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना कर दिया गया।
शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान प्रारम्भ में धीमी गति से चला, लेकिन जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ती गई मतदान में भी तेजी देखने को मिली। हालांकि सुबह 9 बजे तक हरिद्वार जिले में मतदान का 14 प्रतिशत के आसपास रहा, लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे लोग घरों से निकलने शुरू हुए तो मतदान ने भी अपनी रफ्तार पकड़ी। इसका नतीजा यह रहा कि अगले दो घंटो यानी 11 बजे तक मतदान 14 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद भी मतदान की रफ्तार थमी नहीं और दोपहर 1 बजे तक जिले में मतदान का प्रतिशत 40 फीसदी तक पहुंच गया। लेकिन इस बीच भोजनावकाश व गर्मी ने भी अपना रंग दिखाया और मतदान की रफ्तार एक बार फिर से सुस्त पड़ी। जिसके चलते अधिकांश मतदान केंद्रों के कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा।
लंच के दो घंटे बाद जैसे ही घड़ी में 3 बजे तो मतदान ने एक बार पुनः रफ्तार पकड़ी और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 3 बजे तक वोट प्रतिशत उछलकर 52 फीसदी पर जा पहुंचा। इसके बाद शेष बचे मतदाताओं ने घर से बाहर निकलना शुरू किया और अपने अपने बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान प्रतिशत को आगे बढ़ाया। घड़ी में जैसे ही 5 बजे मतदान केंद्रों के गेट बंद होने शुरू हो गए, लेकिन तब तक मतदान केंद्रों मेे काफी संख्या में मतदाता अपनी बारी के इंतजार में लाईन में खड़े थे। वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए अंतिम व निर्णायक आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक मतदान की समाप्ति पर जिले में कुल मतदान 59.01 प्रतिशत फीसदी रहा।
हरिद्वार लोकसभा 5.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत. भगवानपुर – 67.13%, बी एच ई एल – 60.00%, धर्मपुर – 50.80%, डोईवाला – 57.20%, हरिद्वार – 54.00%, हरिद्वार ग्रामीण – 73.21%, झबरेड़ा – 64.13%, ज्वालापुर – 64.30%, खानपुर – 58.60%, लक्सर – 60.00%, मंगलौर – 61.30%, पीरान कलियर – 61.42%, ऋषिकेश – 51.30%, रूडकी – 51.30% कुल हरिद्वार लोकसभा 5 बजे तक – 59.01% मतदान समाप्त तक।
मतदान प्रतिशत 05:00 तक
राज्य का कुल औसत – 53.56
नैनीताल- 59.36
हरिद्वार – 59.01
अल्मोड़ा – 44.43
टिहरी – 51.01
गढ़वाल – 48.79
साल 2019 का औसत – 58.01
कड़ी सुरक्षा में रवाना हुई ईवीएम मशीने
मतदान की समाप्ति पर पोलिंग बूथों पर रखी ईवीएम मशीनों को बेहद कड़ी निगरानी में सैक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सील कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कलेक्ट्रेट भेजा गया। जहां बने स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम मशीनों को रखा गया। जिन्हंे मतगणना के दिन 4 जून तक कड़े पहरे के बीच रखा जाएगा।
दिव्यांग व बुजुर्गों ने भी खूब किया मतदान
जागरूक मतदाता होने के नाते मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए दिव्यांग जनों व 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि इनके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से घर से ही मतदान की व्यवस्था की गई थी। लेकिन फिर भी कई ऐसे ही मतदाता रह गए जो इस प्रक्रिया से छूट गए थे,लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और किसी के सहारे मतदान केन्द्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दिव्यांगजनों के लिए सजाया बूथ
मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदान में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से आदर्श दिव्यांग बूथ को सजाया गया। उत्तरी हरिद्वार स्थित अजरानंद अंध विद्यालय में 11 नंबर बूथ खास दिव्यांगजनों के लिए ही बनाया गया था।
More Stories
रुड़की में पट्टा आवंटन शिविर 11 सितंबर को लगेगा
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की छापेमारी से मचा हड़कंप
जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ का भी निरीक्षण किया