देहरादून । चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एनडीएमए भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रस्तावित मॉक अभ्यास के संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने संबंधित विभागों एवं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अधिकारियों को आपदा से निपटने हेतु समस्त उपकरण, साजो सामान एवं संसाधन तैयार रखें । उन्होने कहा कि आपदा जैसी घटनाएं बताकर घटित नहीं होती हैं, ऐसी घटनाओं से निपटने हेतु समय-समय पर मॉक अभ्यास किए जाते हैं ताकि आपदा से निपटने हेतु तैयारियां परखी जा सकें। उन्होनें सभी विभागों को आपदा से निपटने हेतु आपसी समन्वय से साथ कार्य करने की बात कही।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी.एस रावत, जीएमडीसी देहरादून डॉ अनुराग अग्रवाल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अधिकारी कार्मिक, अधि अभि जल संस्थान राजेन्द्र पाल, सहायक अभियंता लोनिवि कपिल सिंह, सिविल डिफेंस से अब्दुल हमीद, स्काउट गाईड से जिला सचिव अजय शेखर बहुगुणा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार जिले के समस्त सीएलएफ पदाधिकारियों का ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अल्मोड़ा में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली
जिलाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की