देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने रुड़की के रुड़की कॉलेज ऑफ फार्मेसी और इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की में औचक निरीक्षण किया. इस दौरा कॉलेज संचालन में भारी अनियमितता पाई गई हैं. जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी कॉलेज पर कार्रवाई करने जा रही है।
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (UTU) के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने रुड़की क्षेत्र में पड़ने वाले रुड़की कॉलेज ऑफ फार्मेसी (RCP), रुड़की कॉलेज ऑफ मैंनेजमेंट (RCM) और इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी रुड़की (ITR) में शुक्रवार को दिन में 12 बजे के करीब इन तीनों संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. RCP कॉलेज रुड़की में बी. फार्म / एम. फार्म. की पढ़ाई, RCM कॉलेज रुड़की में मैनेजमेंट और ITR कॉलेज रुड़की में बीटेक की क्लासेस चलती हैं. लेकिन शुक्रवार को यहां VC के औचक निरीक्षण के दौरान गजब हाल देखने को मिला।
PCI फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए
संज्ञान में आया है कि जनपद हरिद्वार में और भी ऐसे बागड़ बिल्ला है जहां परछात्रों से फीस लाखो लेते है और पढ़ाई शून्य है यदि ऐसे कॉलेज के कैमरे चेक किए जाते हैं तो आपको सच्चाई का पता चल सकता है कि वहां पर कितनी क्लास से चल रही है और कॉलेज में लैब है या नही। साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि वहां पर कितना टीचिंग स्टाफ है और उनकी क्वालिफिकेशन क्या है बहुत से कॉलेज ने शिक्षा को व्यापार बना रखा है।
More Stories
हरिद्वार पुलिस का आज प्रातः से चलाया जा डोर टू डोर सत्यापन अभियान
सीए आशुतोष पांडे बने, एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष, लगा बधाइयों का तांता
द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं सिध्दीविनायक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव , 21 अप्रैल से