हरिद्वार। जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी मनीष दत्त के निर्देशन में रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन वर्ष 2024 की थीम “keeping humanity alive ” मानवता को जीवित रखना विषय पर किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी ने रेड क्रॉस स्वयंसेवकों का को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व रेडक्रॉस दिवस 2024 अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस और रेड क्रिसेंट आंदोलन के मानवीय कार्यों और सिद्धांतों का सम्मान करने के लिए विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित एक वार्षिक उत्सव है यह दिन रेडक्रॉस एवं रेड क्रिसेंट मूवमेंट के महत्वपूर्ण मानवीय मूल्यों और गतिविधियों को उजागर करने के अवसर के रूप में कार्य करता है डॉ नरेश चौधरी ने कहा कि इस वर्ष का विषय मानवता के लिए समर्पण उन सभी स्वयंसेवकों और कर्मचारियों की सराहना करता है ।जो संपूर्ण दुनिया में रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट के लिए समर्पित है। रेडक्रॉस संपूर्ण विश्व विश्व में जरूरतमंदों की सहायता करता है यह प्राकृतिक आपदाओं ,देवीय आपदाओं, युद्धों और अन्य संकटों के दौरान पीड़ितो की यथासंभव मदद प्रदान करता है। डॉ नरेश चौधरी ने कहा की रेडक्रॉस स्वयं सेवकों द्वारा जनमानस में जागरूकता अभियान चलाकर संकल्प दिलाया जायेगा की मानवता के लिए समर्पित होने और जरूरत बंदों एवं पीड़ितों की यथासंभव मदद करने में हम सब एकजुट होकर सर्वोच्च प्राथमिकता पर अग्रणीय रहेंगे तभी हम मानवता की जीवित रखना विषय को सही मायने में चरितार्थ कर पाएंगे संगोष्ठी में उत्तराखंड रेड क्रॉस के अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का संदेश भी सभी प्रतिभागियों को सुनाया गया महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपने संदेश में कहा कि वर्ष 2024 विश्व रेडक्रॉस दिवस की थीम मानवता को जीवित रखने का उद्देश्य मानवीय गरिमा को बनाए रखते हुए दीन दुखियों की पीड़ा को कम करना तथा जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना है उत्तराखंड भूकंप एवं प्राकृतिक आपदाओं के लिए संवेदनशील है जिसकी विषम भौगोलिक परिस्थितिया है। आपदाओं एवं विभिन्न घटनाओं में पीड़ित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए रेडक्रॉस आशा ,करुणा और दया भावना रखने वाली संस्था का प्रतीक है जो लोगों की पीड़ा को कम करने और कमजोर लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहा है जो की सराहनीय प्रयास है राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि विभिन्नसेवा कार्यों में लगे स्वयं सेवकों की इच्छा शक्ति यह प्रमाणित करती है कि उनके भीतर मानवता जीवित है जो कि इस वर्ष की थीम को आत्मसार करती संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ. मनोज, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. गरिमा, डॉ. हेमलता , डॉ. चारुल, डॉ. आकांक्षा ,डॉ. दीपिका ,डॉ. छवि, डॉ. संदीप पाल , डॉ. रोहण डॉ. आकांक्षा पंवार , पूनम आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
More Stories
हरिद्वार जिले के समस्त सीएलएफ पदाधिकारियों का ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अल्मोड़ा में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली
जिलाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की