हरिद्वार/अयोध्या। श्रीराम कथा मर्मज्ञ डॉ रामविलास दास वेदांती जी महाराज कहते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा अपने आप में भारतीय संस्कृति और संस्कारों की कथा है। जो पारिवारिक संबंधों के साथ ही सामाजिक विचारधारा का अप्रतीम उदाहरण है। इसका हर एक शब्द सामाजिक मर्यादा की सीख देता है। श्री राम के आचरण का अनुसरण मात्र ही रामराज्य लाने के लिए काफी है। जिनके चरित्र में परिवार के एक-एक सदस्य के साथ किस प्रकार मर्यादा का पालन करना चाहिए उसकी सीख देता है।
श्री राम के चरित्र का एक-एक प्रसंग मौजूदा समाज और परिवार के लिए अनुकरणीय है। जिनके आदर्शों का पालन कर हर व्यक्ति धन्य हो सकता है।
बताते चलें कि वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट, अयोध्या एवं हिंदू धाम के पीठाधीश्वर महंत ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास दास वेदांती जी महाराज संगीतमय श्रीमद् वाल्मीकिय श्रीराम कथा का गुणगान करने हरिद्वार पधार रहे हैं। प्रेम नगर आश्रम के प्रांगण में 05 जून से लेकर 13 जून 2024 तक प्रतिदिन श्रद्धालुओं को अमृतमयी श्रीराम कथा का अमृतपान करायेंगे। श्रीराम कथा के सफल आयोजन के लिए श्रीराम कथा आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा निरंतर अथक प्रयास किया जा रहा है। घर घर जाकर लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। महिला मंडल की ओर से भव्य कलशयात्रा कुछ जोरदार तैयारियां की जा रही है। आयोजन में होने वाले खर्च को देखते हुए लोगों से सहयोग की अपील भी की गई है। श्रीराम कथा आयोजन की तिथि नजदीक आने के साथ ही लोगों में उत्साह बढ़ रहा है। वेदांती जी महाराज को देखने एवं सुनने के लिए लोग लालयित हो रहे हैं। पूरा हरिद्वार राममय होता जा रहा है। सीए आशुतोष पांडेय, सुनील सिंह, बीएन राय, रंजीता झा, चंद्रमणि राय, सोनी राय, अर्चना झा, पुरूषोत्तम लाल अग्रवाल, बृजमोहन तिवारी, वरूण कुमार सिंह, तरूण कुमार शुक्ल, अमित गोयल, शिव शंकर पांडे, रंजना शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, अमित साही, प्रभात राय, राजेश शर्मा, मनोज शुक्ला, रूपलाल यादव, राम प्रसाद सिंह, काली प्रसाद साह, अबधेश झा, अपराजिता, नीलम राय, मदन मोहन यादव, डॉ नारायण पंडित, आचार्य सागर झा सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण जी-जान से जुटे हुए हैं।
More Stories
हरिद्वार जिले के समस्त सीएलएफ पदाधिकारियों का ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अल्मोड़ा में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली
जिलाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की