हरिद्वार। सचिन राव, निवासी विष्णु लोक कॉलोनी भेल रानीपुर हरिद्वार द्वारा थाना प्रबंधक रानीपुर को एक पत्र के माध्यम से बताया कि मैं आज प्रातः 10ः45 पर समान वितरण के लिए खोखा मार्केट सेक्टर-4 में गुप्ता पान भंडार के पास गया था। मेरे पास एक काले रंग का बैग था जिसमें मेरे सभी दस्तावेज जैसे-गाड़ी के कागज, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड एवं ₹15000 नगद राशि थी। वह वहीं पर किसी ने चोरी कर ली। उन्होंने कहा कि मेरी पीठ पर किसी ने गिला आटा लगाया हुआ और फिर मुझसे कहने लगा कि आपकी पीठ पर गिला आटा लगा है वह साफ करने के लिए बोलने लगा मैंने उसे मना किया और कहा कि मैं खुद ही इसको साफ कर लूंगा जैसा ही मैं अपनी पीठ से पीछे देखा तो मेरा बैग चोरी हो चुका था।
सचिन राव ने सभी से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि जिस किसी सज्जन को मेरा बैग मिले निम्नलिखित मो0 फोन नंबर पर कॉल करके मुझे बता दे मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
Mobile: 9808181900
More Stories
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ प्रकरण में प्रोफेसर गिरफ्तार
ज्वालापुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर 02आरोपियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन