.
हरिद्वार। हरिद्वार जिला प्रशासन, और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में अतिक्रमण अतिक्रमण हटाने का अभियान त्वरित गति से चलाया गया , व नाले के ऊपर व फुटपाथ पर किये अतिक्रमण को जे सी बी व कर्मचारियों द्वारा हटा कर खाली किया गया जिससे तीर्थ श्रद्धालुओं का’ आवागमन सुगमता से हो सके , इससे दो तीन दिन पूर्व स्वतः अतिक्रमण हटाने के लिये मुनादी भी की गयी थी जिसके पश्चात भी अतिक्रमण कारियों द्वारा संज्ञान न लेने पर कार्यवाही की गयी , उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने कहा कि पुनः अतिक्रमण करने पर अतिक्रमणकारियो का सामान भी जब्त किया जाएगा और जुर्माना भी भरना होगा . अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। देवपुरा चौक से ललतारौ पुल तक अभियान चलाया गया । इस दौरान जिला प्रशासन , नगर निगम व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मी शामिल रहे
More Stories
उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड
राष्ट्रीय लोक अदालत* में एक ही दिन में पूरे जिले के न्यायिक अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर *14,445* मामलों का निस्तारण किया गया
जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नागथात अंतर्गत 15 सितम्बर को डीएम सविन बंसल बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस को करेंगे योजनाओं से लाभान्वित