.
हरिद्वार। हरिद्वार जिला प्रशासन, और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में अतिक्रमण अतिक्रमण हटाने का अभियान त्वरित गति से चलाया गया , व नाले के ऊपर व फुटपाथ पर किये अतिक्रमण को जे सी बी व कर्मचारियों द्वारा हटा कर खाली किया गया जिससे तीर्थ श्रद्धालुओं का’ आवागमन सुगमता से हो सके , इससे दो तीन दिन पूर्व स्वतः अतिक्रमण हटाने के लिये मुनादी भी की गयी थी जिसके पश्चात भी अतिक्रमण कारियों द्वारा संज्ञान न लेने पर कार्यवाही की गयी , उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने कहा कि पुनः अतिक्रमण करने पर अतिक्रमणकारियो का सामान भी जब्त किया जाएगा और जुर्माना भी भरना होगा . अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। देवपुरा चौक से ललतारौ पुल तक अभियान चलाया गया । इस दौरान जिला प्रशासन , नगर निगम व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मी शामिल रहे
More Stories
9 मई को मा0 उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड एवं सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ के भ्रमण पर रहेंगे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस चला रही चेकिंग अभियान
अवैध को वैध नहीं, विध्वंस करता है जिला प्रशासन देहरादून