September 12, 2024

श्रद्धालुओं की सहूलियत हेतु प्रभावी योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें:डीएम

हरिद्वार ।   चार धाम के साथ ही कावड़ यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत हेतु प्रभावी योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी एवम जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपने कक्ष में (जिला कार्यालय रोशनाबाद) बैठक लेते हुए दिए।

उन्होंने चार धाम तथा कावड़ यात्रा से जुड़े पुलिस, राजस्व, पर्यटन, नगर निगम, एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें और आपस में किसी भी का कम्युनिकेशन गैप न रहे। चमगादड़ टापू पार्किंग को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाए। चमगादड़ टापू पार्किंग में शौचालय, जल, विद्युत, बैठने के साथ ही टेंट आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चमगादड़ टापू के साथ ही वैरागी में भी टेंट आदि की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्था हेतु राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए।

बैठक में एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, एडीएम पीएल शाह, सचिव प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवेश शशानी, एस डी एम मनीष कुमार, अजयवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, ए आर टी ओ रश्मि पंत, एसपी पंकज गैरोला, स्वतंत्र कुमार, स्वपन किशोर, सी ओ ट्रैफिक नताशा सिंह,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एस तोमर, एन एच आई अतुल शर्मा, नगर निगम तरुण मिश्रा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।