हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी एवम रिटर्निंग ऑफिसर धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रत्याशियों, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मतगणना के संदर्भ में जिला कार्यालय में बैठक की। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को मतगणना की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से मतगणना होगी। सभी राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों को मतगणना एजेंट के लिए निर्धारित फॉर्म तय समय में भरकर जमा करवाने की अपील कि जिससे कि तय समय में सभी एजेंट के आई कार्ड जारी किए जा सकें। उन्होंने गणना अभिकर्ताओं की पात्रता एवम अपात्रता, मतगणना की सूचना, वीवीपीएटी के पर्चियों की गिनती, ईवीएम एवम वीवीपीएटी की सीलिंग तथा परिवहन, प्रशिक्षण में लगाई गई ईवीएम, मतगणना दिवस पर मतगणना परिसर में प्रवेश, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबन्ध, सीलिंग प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 04 जून प्रातः 04 बजे रेंडमाइजेशन के द्वारा कार्मिकों के लिए काउंटटिंग टेबल आवंटित होंगी। उन्होंने बताया कि 4 जून को प्रातः 8 बजे तक डाक से प्राप्त होने वाले मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) को मतगणना हेतु शामिल किया जाए, डाक मतपत्रों को समय से उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग से पत्राचार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त बैलेट पेपर्स, ईटीपीबीएस को 04 जून की प्रातः 5 बजे ट्रेजरी से निकाल कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना टेबल तक पहुंचाया जाएगा और प्रातः 6 बजे स्ट्रॉन्ग रूम्स को खोला जाएगा, इन कार्यों को प्रत्याशी स्वयं उपस्थित होकर देख सकते हैं।
उन्होंने प्रत्याशियों तथा उनके अभिकर्ताओं को मतगणना दिवस पर आने वाली संभावित समस्याओं, कंट्रोल यूनिट में संभावित, सहित समस्त मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सभी की सहमति से लंच तथा सूक्ष्म जलपान हेतु समय निर्धारित किया गया। उन्होंने सभी से निर्धारित समय से पहले उपस्थित होने की अपील की।
बैठक में कंाग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत, निर्दलीय प्रत्याशी आशीष ध्यानी, अकरम हुसैन, अवनीश कुमार, पीपीआईडी ललित कुमार, सुरेश, बीजेपी प्रत्याशी के मुख्य अभिकर्ता विमल कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता अब्दुल समी, ए.आरओ देवेश शाश्नी, अजयवीर सिंह, मनीष सिंह, जितेन्द्र सिंह, लक्ष्मीराज चौहान, प्रेमलाल, कुश्म चौहान, युक्ता मिश्रा, विजय देवराड़ी, वेद प्रकाश, गोपाल सिंह चौहान, अरूणेश पैन्यूली, देवेन्द्र सिंह अधिकारी, उदयवीर सिंह मौजूद थे।
More Stories
ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) द्वारा हरिद्वार में कम्यूनिटी बेस्ड प्रोक्योरमेंट का प्रशिक्षण सम्पन्न
सरकार सदा शहीदों के साथ
एएसपी जितेन्द्र मेहरा के नेतृत्व में किर्बी कम्पनी सिडकुल हरिद्वार पहुंची साईबर सेल टीम हरिद्वार