*लोेकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए मतगणना प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण*
*04 जून 2024 को प्रातः आठ बजे से शुरू होगा मतगणना का कार्य*
*मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल फोन रहेंगे*
*प्रतिबंधितमतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को प्रातः 5 बजे देनी होगी अपनी उपस्थिति*
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 04 जून को संपन्न कराई जाएगी। मतगणना को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री शशि शेखर चौधरी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के मौजूदगी में मतगणना हेतु मतगणना हेतु तैनात किए गए 120 कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।
मतगणना प्रेक्षक श्री शशि शेखर चौधरी ने उपस्थित मतगणना कार्मिकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि निर्वाचन में तैनात किए गए सभी कार्मिक मतगणना का कार्य धैर्यपूर्वक करें। निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कराई गई हैं। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्देश दिए हैं कि वह मतगणना के कार्य पर कड़ी निगरानी रखें जिससे कि मतगणना का कार्य निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई शंका एवं समस्या के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उनके संज्ञान में लाया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह से सभी कार्मिकों द्वारा मतदान की प्रक्रिया को कुशलता के साथ संपन्न कराया गया इसी प्रकार से मतगणना के कार्य को भी सभी कार्य कुशलता के साथ संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने कार्य में दक्ष में किसी भी प्रकार से किसी भी कार्मिक को घबराने की जरूरत नहीं है तथा मतगणना के कार्य को शांतमन एवं धैर्य से करें। किसी प्रकार की कोई शंका एवं समस्या होने पर तत्काल सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में भी मतगणना कार्मिकों से प्रश्न भी पूछे गए जिसका कार्मिकों द्वारा सही जानकारी दी गई। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने भी सभी कार्मिकों को गंभीरता से मतगणना कार्य को संपादित कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों को प्रातः 5 बजे अपनी उपस्थिति देनी होगी तथा सुबह ही कार्मिकों को ड्यूटी चार्ट उपलब्ध कराया जाएगा कि किस कार्मिक की ड्यूटी किस टेबिल पर लगाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा तथा मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से शुरू हो जाएगा।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने उपस्थित कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्मिक इसे बेहद जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट ने मतगणना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतगणना कार्मिकों, अभिकर्ता सहित अन्य सभी कार्मिकों को अपने ड्यूटी पास के अलावा अपना एक पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। जिसके सत्यापन के बाद ही मतगणना केंद्र पर एंट्री दी जाएगी। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्रेम सिंह रावत एवं राहुत पंत द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया।
मतगणना को कुशलतापूर्वक संपादित कराने के लिए 38 मतगणना सुपरवाईजर, 40 मतगणना सहायक, 42 माइक्रो आॅब्जर्वर रिर्जव सहित तैनात किए गए हैं।
इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, नोडल अधिकारी ईवीएम मीनल गुलाटी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहे।
More Stories
सरकार सदा शहीदों के साथ
एएसपी जितेन्द्र मेहरा के नेतृत्व में किर्बी कम्पनी सिडकुल हरिद्वार पहुंची साईबर सेल टीम हरिद्वार
महाकाली राजकीय इण्टर कॉलेज, गंगोलीहाट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया