December 6, 2024

पर्यावरण के प्रति सभी का जागरूक होना आवश्यक है”: टी. एस. मुरली

हरिद्वार: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस, बीएचईएल हरिद्वार में उत्साहपूर्वक मनाया गया । इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय है “भूमि पुनर्स्थापन, मरूस्थलीकरण एवं सूखे से निपटारा” । इस उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार के प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान (पीसीआरआई) विभाग द्वारा, एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली के नेतृत्व में, महाप्रबंधकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री मुरली ने कहा कि पेड़ लगाना तथा उन्हें सुरक्षित रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । उन्होंने बताया कि इस तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रमों से पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलती है, तथा आम जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है । उल्लेखनीय है कि बीएचईएल में 05 जून से 04 जुलाई तक “पर्यावरण जागरूकता माह” का आयोजन किया जा रहा है । पर्यावरण जागरूकता माह के दौरान पीसीआरआई एवं एचएसई विभाग द्वारा बीएचईएल कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए, विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि का भी आयोजन किया जाएगा ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (पीसीआरआई) श्री अमित श्रीवास्तव सहित अन्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।