हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा एवं महामंत्री प्रदीप जोशी के संयोजन में प्रेस क्लब प्रांगण में पौधारोपण किया गया। अध्यक्ष अमित शर्मा एवं महामंत्री प्रदीप जोशी ने कहा कि जीवन के संकट को समाप्त करना है तो पौधारोपण अधिक से अधिक होना चाहिए। अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण नितांत जरूरी है। साथ ही पौधों की सुरक्षा भी जरूरी है। पर्यावरण को संतुलित करना है तो अधिक से अधिक पौधारोपण करें। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस के अलावा भी पौधों का रोपण करें। स्कूल कॉलेज के बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। धर्म नगरी को हरा-भरा बनाने के लिए समाज को अग्रिम भूमिका निभानी होगी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, नरेश दीवान शैली, राजकुमार पाल, नौशाद खान, अमरीश कुमार, तनवीर अली, रविंद्र सिंह, एमएस नवाज, सुमित सैनी, मुदित अग्रवाल, नीरज छाछर, सूचना अधिकारी नदीम अहमद, राजू आदि ने सभी को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
More Stories
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया
11 साल के बिछड़े भोले क़ो हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया