*उत्तराखण्ड निवास में दिखेगी पहाड़ी शैली की झलक*
*मुख्यमंत्री ने माह जुलाई तक उत्तराखण्ड निवास तैयार करने के दिए निर्देश*
*मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग में राज्य अतिथि गृह बनाने के भी दिए निर्देश*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए माह जुलाई तक कार्य को पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग में राज्य अतिथि गृह बनाने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड निवास में पहाड़ी शैली की झलक देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड निवास के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत भी की।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी, स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी श्री रंजन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
कांवड़ मेले में दिल्ली, मेरठ की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों हेतु रूट प्लान
हरिद्वार पुलिस ने निभाई संवेदनशीलता, घायल कांवड़िये को निजी वाहन से पहुँचाया अस्पताल
देवभूमि पधार रहे समस्त शिवभक्तों को कांवड़ यात्रा–2025 की हार्दिक शुभकामनाएं