हरिद्वार। आज दिनांक 01.07.2024 को मा० सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, उत्तराखण्ड सरकार श्री विनय प्रताप सिंह, का जिला हरिद्वार का भ्रमण कार्यक्रम/बैठक आहूत की गयी, जिसमें प्रातः 11:00 बजे नगर पालिका परिषद्, शिवालिकनगर, हरिद्वार एवं अपराहन 03:00 बजे नगर निगम, हरिद्वार में बैठक आहूत की गयी, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं नगर निकायों शिवलिकनगर व नगर निगम, हरिद्वार के अधिकायों/कर्मचारियों एवं सफाई यूनियन संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्यों (ई०पी०एफ० / ई०एस०आई०, मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रकरण, आवास व आवास भत्ता सम्बन्धित प्रकरण, कर्मचारियों का त्रैमासिक स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा उपकरण आदि) पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिसके अन्तर्गत गा० सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा निकाय स्तर से सफाई कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान किये हेतु अधिशासी अधिकारी व नगर आयुक्त/वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये तथा शासन स्तर से समाधान किये जाने वाली समस्यों यथा मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रकरण एवं प्रति एक हजार जनसंख्या पर चार पर्यावरण मित्र रखे जाने हेतु शासन स्तर से समाधान कराये जाने का अशवासन मा० सदस्य, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, द्वारा दिया गया। विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
उक्त कार्यक्रम / बैठक में नगर पालिक परिषद् शिवालिकनगर, में श्री श्याम सुन्दर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार, श्री सुभाष कुमार, अधिशासी अधिकारी, श्री गिरध गोपाल शर्मा, लेखाकार, श्री शहरूख खान, अवर अभियन्ता, श्री अमित अग्रवाल, लेखा लिपिक,, पर्यावरण पर्यवेक्षक, श्री मुकुल कुमार, श्री रनजन मित्तल आदि व नगर निगम, हरिद्वार में श्री वरूण चौधरी, नगर आयुक्त, श्रीमती कुश्म चौहान, नगर मजिस्ट्रेट, डॉ० तरूण मिश्रा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मिनाक्षी भटट्, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उषा पाण्डे, श्री सन्दीप नैगी, पूर्ति निरीक्षक, गरिमा मिश्रा, सहा० मत्स्य निदेशक, डॉ० अनिल वर्मा, कार्यवाहक सी०एम०ओ०, श्री सन्दीप चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी, श्री अंकित रमोला, सिटी मिशन मैनेजर, श्री रजत, उप प्रबन्धक लीड बैंक, सफाई निरीक्षक श्री सुनित कुमार, श्री मनोज कुमार आदि श्री ओम प्रकाश मोर्य, वरिष्ठ लिपिक, श्री निशान्त वेनिवाल, लेखा लिपिक पर्यावरण पर्यवेक्षक श्री अभिनव, श्री नीरज, श्री अशोक आदि व यूनियन/संघ के पदाधिकारियों श्री सुरेन्द्र तेश्वर, श्री राजेन्द्र श्रमिक, श्री आत्माराम बेनिवाल, श्री सुनील राजौर, श्री अशोक कुमार, श्री सलेख चन्द्र, आदि तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी श्री संजय कुमार, श्री अब्दुल रासीद सहा० अभियन्ता, जल संस्थान, श्री युसुफ अली, नायब तहसीलदार, सुश्री शालिनी बलोदी, सहा० समाज कल्याण अधिकारी, श्री जयदीप भारद्वाज, सहा० प्रवन्धक समाज कल्याण, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
तीन दिवसीय कुम्भ काॅन्क्लेव का समापन सत्र
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने किया आह्वान- माननीय प्रधानमंत्री, भारत, श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिले आगामी नोबल शान्ति पुरस्कार
CDO आकांक्षा ने जनपद की समस्त संकुल स्तरीय सहकारिताओं से एक-एक पदाधिकारियों को अल्मोड़ा के लिए तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण भेजा