हरिद्वार। ।मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ विकास भवन में किया।
नीति आयोग और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 4 जुलाई 2024 से 31 सितम्बर 2024 तक सभी 112 आकांक्षी जनपदों और 500 आकांक्षी ब्लॉक में 6 सूचकांकों को पूरा करने के लिए सम्पूर्णता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के 3 सूचकांक, बाल विकास विभाग का 1 सूचकांक, कृषि विभाग का 1 सूचकांक, और राष्ट्रीय आजीविका मिशन का 1 सूचकांक शामिल है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग दिए गए सूचकांकों को पूरा करने के लिए एक अभियान का रूप देंगे और समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक विभाग की योजनाओं को पहुंचाएंगे।
> इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेखा सहगल, शिक्षा विभाग से अम्ब्रीश चौहान, जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी नलिनी ध्यानी, सहायक जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी सुभाष शाक्य, और नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन से हरजिंदर सिंह एवं अमित सिंह मौजूद थे ।
More Stories
CDO आकांक्षा ने जनपद की समस्त संकुल स्तरीय सहकारिताओं से एक-एक पदाधिकारियों को अल्मोड़ा के लिए तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण भेजा
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की छापेमारी से मचा हड़कंप
सीडीओ ने ग्रामोत्थान परियोजना की समीक्षा