*सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी प्रदेशवासियों विशेषरूप से युवाओं से हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण करने की अपील की*
*सभी लोग “एक पेड़ मां के नाम” लगाए तथा फोटो merilife.org पर अपलोड करें*
एदेहरादून। उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने देहरादून के भागीरथ पुरम में एमडीडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया | मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अमलतास (Golden Shower Tree ) के पौधे का वृक्षारोपण किया |
इस अवसर पर हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रदेशवासियों से विशेषकर युवाओं से वृक्षारोपण की अपील की है | कार्यक्रम के दौरान सीएस श्रीमती रतूड़ी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का यह लोकपर्व विश्व एवं मानव जगत को पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली से खुशहाली का संदेश देता है |
मुख्य सचिव ने सभी लोगों से हरेला पर्व के अवसर पर “*एक पेड़ मां के नाम*” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करने तथा वृक्षारोपण की फोटो व जानकारी merilife.org पर अपलोड करने का अनुरोध किया है |
इस अवसर पर एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित रहे |
More Stories
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, एनआरएलएम और मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने जीजीआईसी ज्वालापुर में निरीक्षण कर छात्राओं से मुलाक़ात करते हुए उनका मार्गदर्शन किया
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा की