हरिद्वार: आज संत श्री बापू आसाराम आश्रम हरिपुर में एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संत महापुरुषों ने भाग लिया इस अवसर पर उपस्थित सभी संतो ने बापू आसाराम जी महाराज को एक स्वर में रिहा करने की जोरदार मांग उठाई। इस अवसर पर बोलते हुए चित्रकूट से पधारे श्री राम दास जी महाराज ने कहा संत बापू आसाराम जी महाराज त्याग और ज्ञान का एक विशाल सूर्य है उन्हें जलनवस झूठे केस में फसाया गया है।
संत बापू आसाराम महाराज 11 वर्ष से अधिक अवधि जेल में बिता चुके हैं उसे ही पर्याप्त मानकर संतों एवं भक्तों की मांग पर गौर करते हुए सरकार को बापू आसाराम महाराज को तत्काल रिहा कर देना चाहिए। इस अवसर पर आये हजारों संत महापुरुषों को फल तथा छाते विस्तृत किये गये सभी संत महापुरुषों ने आयोजित सत्संग में भाग लिया तथा संत श्री बापू आसाराम जी की महिमा का गुणगान करते हुए नाचने झूमने गाने लगे तथा भक्ति में भाव विभोर होकर शुद्ध बुद्ध खोकर अपने मस्त अंदाज में भक्ति रस में डूबे नजर आये। इस अवसर पर जानकारी देते हुए व्यवस्थापक श्री रमेश भाई ने बताया यह कीर्तन प्रत्येक माह बापूजी की कृपा संत सेवा के लिए आयोजित किया जाता है तथा आश्रम में निरंतर संत भक्त सेवा चलती रहती है। इस अवसर पर श्री रमेश नागदेव, श्याम गिरी महाराज साध्वी विष्णु प्रिया स्वामी गगन देवगिरी महाराज श्री हरीश राधेश्याम दास, हरि रमेश सिंह ,सुशील धूपर, श्रीमती मोनिका पायलट रोशनी हरीश रमेश भाई सहित भारी संख्या में संत तथा भक्तगण उपस्थित थे।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन