हरिद्वार।हरिद्वार स्टेट टैक्स ऑफिस के सभागार मे प्रांतीय यूनियन की बैठक आयोजित की गई , जिसमे निर्णय लिया गया कि राज्य कर अधिकारी के पदों पर विभागीय कार्मिकों की पदोन्नति के पदों को समाप्त किया जाता हैं और कार्मिकों का ढांचा अधिकारियों के 3 बार ढांचा पास होने के बाद भी पुर्नगठित नहीं किया जाता हैं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जगमोहन नेगी जी प्रांतीय अध्यक्ष, इंद्रजीत सिंह प्रांतीय महामंत्री, भरत राणा सरक्षk, हरक सिंह मेटवाल , मनमोहन नेगी, अरविंद जोशी प्रांतीय सलाहकार, विशाल अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमेश सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष, रविन्द्र सैनी सुक्त मंत्री, सुरेश चंद शर्मा सगठन मंत्री, सुनील निरंजन, सचिन सैनी प्रांतीय प्रवक्ता, शैलेंद्र कुमार, अमिता सिंह गय्युर प्रांतीय मंत्री, अजय पाल शाखा अध्यक्ष, लीलाधर शाखा मंत्री हरिद्वार, दीपक सामंत, हर्षित गुणवंत, आनद रावत, पंकज रावत, निर्मल नेगी, सोहन सिंह नेगी, अमित कोठारी, देवेंद्र रावत , गीता राम डोबल, कविता राणा, ज्योति पथवाल, अजय यादव , राजीव यादव, राजेंद्र बोहरा, हरीश राणा, प्रकाश असवाल,आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन