हरिद्वार।हरिद्वार स्टेट टैक्स ऑफिस के सभागार मे प्रांतीय यूनियन की बैठक आयोजित की गई , जिसमे निर्णय लिया गया कि राज्य कर अधिकारी के पदों पर विभागीय कार्मिकों की पदोन्नति के पदों को समाप्त किया जाता हैं और कार्मिकों का ढांचा अधिकारियों के 3 बार ढांचा पास होने के बाद भी पुर्नगठित नहीं किया जाता हैं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जगमोहन नेगी जी प्रांतीय अध्यक्ष, इंद्रजीत सिंह प्रांतीय महामंत्री, भरत राणा सरक्षk, हरक सिंह मेटवाल , मनमोहन नेगी, अरविंद जोशी प्रांतीय सलाहकार, विशाल अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमेश सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष, रविन्द्र सैनी सुक्त मंत्री, सुरेश चंद शर्मा सगठन मंत्री, सुनील निरंजन, सचिन सैनी प्रांतीय प्रवक्ता, शैलेंद्र कुमार, अमिता सिंह गय्युर प्रांतीय मंत्री, अजय पाल शाखा अध्यक्ष, लीलाधर शाखा मंत्री हरिद्वार, दीपक सामंत, हर्षित गुणवंत, आनद रावत, पंकज रावत, निर्मल नेगी, सोहन सिंह नेगी, अमित कोठारी, देवेंद्र रावत , गीता राम डोबल, कविता राणा, ज्योति पथवाल, अजय यादव , राजीव यादव, राजेंद्र बोहरा, हरीश राणा, प्रकाश असवाल,आदि उपस्थित रहे।
More Stories
शारदीय कांवड/महाशिवरात्रि मेला पर्व 2025 हेतु हरिद्वार शहर का यातायात प्लान
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा जारी “support to poor prisioners scheme ” के तहत जनपद स्तरीय empowered commitee की बैठक हुई
सीडीओ की अध्यक्षता में हुई HIV/AIDS की रोकथाम हेतु गठित DGRG की बैठक