हरिद्वार। 21 जुलाई को उदयन शालिनी फेलोशिप के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी कॉलेज में कराया गया। बताया गया कि हरिद्वार चैप्टर मे उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम का एग्जाम अलग अलग क्षेत्रों मे स्थित 20 स्कूलों के 230 छात्राओ ने एग्जाम दिया। इस परीक्षा में दीपा कार्यक्रम समन्वयक और सिमरन सहायक कार्यक्रम समन्वयक और उदयन शालीनी की पूर्व छात्राएं – जानकी मण्डल, रितु रानी, रंजना वर्मा, कलावती, चैताली भट्ट, मुस्कान, प्रिया यादव, पूर्णिमा, शालिनी, अनामिका, माजदा खातून, सना राव, तनीषा, जोया रहमान, ने अहम भूमिका निभायी। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक दीपा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयन शालिनी फ़ेलोशिप प्रोग्राम बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इस संस्था के चयन के चार चरण होते हैं। जिसमें आवेदन पत्र, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, और ग्रह निरीक्षण शामिल है।
More Stories
एआरटीओ निखिल शर्मा ने रोशनाबाद कार्यालय परिसर, फिटनेस सेंटर एवं वाहन डीलरशिप का औचक निरीक्षण किया गया
जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
जनपद में भारी वर्षा/जल भराव के दृष्टिगत सभी स्कूल/आगनबाड़ी केंद्र आज 18.09-2025 को बंद रहेंगे