हरिद्वार। 21 जुलाई को उदयन शालिनी फेलोशिप के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी कॉलेज में कराया गया। बताया गया कि हरिद्वार चैप्टर मे उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम का एग्जाम अलग अलग क्षेत्रों मे स्थित 20 स्कूलों के 230 छात्राओ ने एग्जाम दिया। इस परीक्षा में दीपा कार्यक्रम समन्वयक और सिमरन सहायक कार्यक्रम समन्वयक और उदयन शालीनी की पूर्व छात्राएं – जानकी मण्डल, रितु रानी, रंजना वर्मा, कलावती, चैताली भट्ट, मुस्कान, प्रिया यादव, पूर्णिमा, शालिनी, अनामिका, माजदा खातून, सना राव, तनीषा, जोया रहमान, ने अहम भूमिका निभायी। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक दीपा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयन शालिनी फ़ेलोशिप प्रोग्राम बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इस संस्था के चयन के चार चरण होते हैं। जिसमें आवेदन पत्र, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, और ग्रह निरीक्षण शामिल है।
More Stories
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया
11 साल के बिछड़े भोले क़ो हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया