हरिद्वार – अपर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (स्था.नि.) दीपेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में नगर निगम रूड़की की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु निर्धारित समय सारणी के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन एवं निरीक्षण तथा दावे आपत्ति 24 जुलाई से 30 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्रों में प्राप्त की जायेगी। उन्होंने बताया कि दावे, आपत्तियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक नगर आयुक्त, नोडल तथा समन्वयक अधिकारी के कार्यालय में या नगर निगम के स्तर पर नियुक्त किये गये कर्मचारियों से प्राप्त किया जा सकता है। जिनका निस्तारण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने विभिन्न तिथियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावलियो के आलेख्य का प्रकाशन एवं निरीक्षण की तिथि 23 जुलाई, निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य के निरीक्षण एवं दावे, आपत्ति दाखिल करने के लिए 24 से 30 जुलाई तक, दावे तथा आपत्तियों के निस्तारण के लिए 31 जुलाई से 02 अगस्त तक, पूरक सूचियों की तैयारी की डाटा इन्ट्री, फोटो स्टेट 03 से 08 अगस्त तक की समयावधि निर्धारित की गई है।
उन्होंने समस्त नगर वासियों से अनुरोध किया कि मतदाता सूचियों का निरीक्षण एवं प्रकाशन तथा दावे, आपत्तियों से सम्बन्धित जानकारी सम्बन्धित निकाय के उप जिलाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक नगर आयुक्त, नोडल, समन्वयक अधिकारी े प्राप्त की जा सकती है।
More Stories
बीजेपी देहरादून महानगर द्वारा आज प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया गया
क्षेत्र पंचायत लक्सर की बैठक ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत की अध्यक्षता में आयोजित की गई
स्वास्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाए: डॉ धन सिंह रावत