नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘वो 17 दिन’ पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक ‘वो 17 दिन’ सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित है।
मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा सुरंग को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए और कहा कि 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से ही बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो पाया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुस्तक के लेखक श्री राजीव रंजन सिंह को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता और अनुभवों से भरी यह पुस्तक निश्चित ही पढ़ने योग्य है।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और पुस्तक के लेखक श्री राजीव रंजन सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ शाखा हरिद्वार के पदाधिकारीयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हरिद्वार अधिशासी अभियंता से की वार्ता
राजस्व टीम ने ग्राम खटका मुस्तहकम में खसरा नंबर 34 चकरोड जिस पर बहुत अधिक वर्षों से कब्जा चल रहा था को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया
हरिद्वार पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही