जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को दिए बेहतर बेहतर इलाज के निर्देश. डीएम ने निर्देश दिए कि उपचार मे न हो किसी भी प्रकार की कमी.
गौरतलब है कि अति विरष्टि के कारण मकान की छत गिर जाने से आस मुहम्मद (आयु 10 वर्ष ) निवासी भौरी ढेरा तथा नगमा (आयु 8 वर्ष ) की मोके पर ही मृत्यु हो गई है.इसके अतिरिक्त 6 घायल व्यक्तियों को मैक्स हॉस्पिटल लंढोरा भेजा गया है. जिनका जिलाधिकारी व एसएसपी ने हाल चाल जाना।
More Stories
फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर ने मुख्य मंत्री आवास में मुख्यमंत्री धामी से भेंट की
आगामी कुंभ मेले को संपन्न करने के लिए तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
वाहन चालक हो जाए सावधान नियमों का पालन न करने पर घर पहुंचेगा ई चालान