जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को दिए बेहतर बेहतर इलाज के निर्देश. डीएम ने निर्देश दिए कि उपचार मे न हो किसी भी प्रकार की कमी.
गौरतलब है कि अति विरष्टि के कारण मकान की छत गिर जाने से आस मुहम्मद (आयु 10 वर्ष ) निवासी भौरी ढेरा तथा नगमा (आयु 8 वर्ष ) की मोके पर ही मृत्यु हो गई है.इसके अतिरिक्त 6 घायल व्यक्तियों को मैक्स हॉस्पिटल लंढोरा भेजा गया है. जिनका जिलाधिकारी व एसएसपी ने हाल चाल जाना।
More Stories
आमजनमानस की शिकायतो के निराकरण हेतु थाना श्यामपुर में किया गया “थाना दिवस” का आयोजन
हरिद्वार पुलिस की मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामारी से मेडिकल संचालकों में हड़कंप
भारी बारिश का अलर्ट : हरिद्वार पुलिस सतर्क