कांवड़ यात्रा सकुशल होने पर दक्षेश्वर महादेव के चरणों में शीश नवाने पहुंचे डीएम व एसएसपी हरिद्वार*
*हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड से उठाया पवित्र गंगाजल*
*बरसती बूँदों के बीच मुख्य मन्दिर पहुंचकर किया महाकाल शिवशंकर का जलाभिषेक*
*हरिद्वार। सुप्रसिद्ध कांवड़ मेला 2024 के दक्ष महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के साथ ही आधिकारिक रूप से सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आज प्रातः हर की पैड़ी से पवित्र गंगाजल सहित लेकर कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर पहॅुच कर दुगधाभिषेक किया।
जनपद के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जलाभिषेक करते हुए सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की और मेले के दौरान जनपद में सभी तरह से सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए भोले बाबा को नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने कांवड़ मेला निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जनपद हरिद्वार की जनता, कांवड़ियों और कांवड़ ड्यूटी पर तैनात सेना तथा पुलिसकर्मियों, व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
*————–*
More Stories
जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर में मैकेनाईज पार्किंग बनाने की कवायद शुरू।
-फाइलिंग करने की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें:डीएम
चहुमुखी विकास के लिए सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगाः डीएम