हरिद्वार।: बीएचईएल हरिद्वार द्वारा उपनगरी के सेक्टर-3 स्थित लीडो क्लब में 09 अगस्त से 11 अगस्त तक, एक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने, आज इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि किताबों ने हमेशा ही समाज को, एक दीपक की तरह रोशनी दिखाने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि आज लोग मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के कारण, किताबों से दूर होते जा रहे हैं । श्री मुरली ने बताया कि इस पुस्तक मेले का असल उद्देश्य, आम जनमानस को फिर से किताबों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है ।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल हरिद्वार में पहली बार आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले में विभिन्न स्थानीय एवं राष्ट्रीय प्रकाशकों सहित, साहित्यिक संगठन भी भाग ले रहे हैं । हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए अनेक विषयों पर आधारित किताबों की, एक विस्तृत श्रंखला को मेले में शामिल किया गया है । साथ ही नई किताबों के अतिरिक्त पुरानी पुस्तकें भी इस मेले में उपलब्ध हैं ।
इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या, बीएचईएल के महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, लेडीज क्लब तथा विप्स की पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक, स्कूली बच्चे एवं अनेक पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे ।
More Stories
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा
एसडीआईएमटी संस्थान में विष्वकर्मा पूजा का आयोजन सृष्टि के पहले इंजीनियर थे भगवान विष्वकर्मा
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संतों ने किया, सरकार को सहयोग का एलान