*** निर्माणाधीन 151कमरों वाले मंदिर , आश्रम के निर्माण में सामर्थ्यवान लोगों से सहयोग की अपील
*** श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर केदारनाथ धाम में भक्तजनों को भोजन एवं आवास की निशुल्क सुविधा
हरिद्वार। हरिद्वार, अमृतसर, गंगोत्री, बद्रीनाथ धाम के बाद केदारनाथ धाम में श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर एवं आश्रम का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज के सानिध्य में 151कमरें, सत्संग भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है। आश्रम एवं मंदिर के निर्माण में 11करोड़ रूपए के खर्च का अनुमान है। ऐसे में समाज के सामर्थ्यवान लोगों से सहयोग की अपील की गई है।
गौरतलब है कि देवभूमि उत्तराखंड की पावन भूमि में विराजमान देवों के देव महादेव के पवित्र धाम केदारनाथ धाम में श्री अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित परम पूज्य महामंडलेश्वर 1008 डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज अपने ईष्ट हनुमान जी एवं गुरू जनों की प्रेरणा से श्री अवधूत मंडल आश्रम के 151 कमरों का निर्माण शुरू कराने जा रहे है। वहीं हाल ही में बद्रीनाथ धाम में भी श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर एवं आश्रम का निर्माण कराया जा चुका है। अब केदारनाथ धाम में भी भक्तों की सेवा के लिए श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर,आश्रम के निर्माण की तैयारी शुरू होने जा रही है। इस मंदिर एवं आश्रम के निर्माण की अनुमानित राशि 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ऐसे में डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज ने आस्थावान भक्तों से सप्रेम निवेदन किया है कि जों भक्त अपने माता-पिता और पूर्वजों के नाम से आश्रम में कमरें का निर्माण कराना चाहते हैं तो वह इस पुण्य कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आश्रम में एक कमरे का अनुमानित लागत 711000 रू है। डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि आश्रम में भक्तजनों के लिए आवास एवं निशुल्क रहेगी।
More Stories
जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर में मैकेनाईज पार्किंग बनाने की कवायद शुरू।
-फाइलिंग करने की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें:डीएम
चहुमुखी विकास के लिए सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगाः डीएम