April 19, 2025

15 अगस्त को जनपद की समस्त देशी, विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर आदि बिक्री पूर्णयता बन्द रहेगें

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 15 अगस्त को (स्वतन्त्रता दिवस) के अवसर पर कानून एवं लोक शान्ति बनाये रखने के लिए 15 अगस्त को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी, विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन, समस्त बार अनुज्ञापन, एफ०एल० 9, 9ए, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन तथा भांग के अनुज्ञापन पूर्णयता बन्द रहेगें।