हल्द्वानी। पूर्व मंत्री सुरेश आर्य जी के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर जी से मुलाकात कर कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के विषय में चर्चा की गई। मंत्री जी अपनी सामाजिक संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों को पूर्ण कर दो दिन पहले ही वापस दिल्ली लौटे थे। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री द्वारा मंत्री का स्वागत किया एवं आने वाले समय में नैनीताल में कार्यक्रम करने का वादा भी किया। इस अवसर पर बनारस से आये प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह ने भी अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि विपशना से मन को शांत किया जा सकता है इसके लिए उन्होंने 5 नवंबर से 18 नवंबर तक बुद्ध सर्किट टूर का आयोजन किया है ताकि ध्यान के साथ बुद्ध से जुड़े स्थलों के तरंगों का अनुभव ले सकें। इस अवसर पर डॉ घनश्याम सिंह ने भी शारीरिक विषय के लिए जीवन शैली प्रबंधन के महत्व को समझाया मन ही मनुष्य के केंद्र में है मन का एकाग्र रहना आवश्यक है कहा कि समाजीकरण के माध्यम से ही परम शांति प्राप्त हो सकती है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल