हरिद्वार । जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्त्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में दिनांक 15 अगस्त 2024 स्वतन्त्रता दिवस के सुअवसर पर दिनांक 14 अगस्त 2024 को विभिन्न आयु वर्गों में बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त दौड़ प्रातः 8.00 बजे भगत सिंह चौक से टिबड़ी रेलवे क्रासिंग, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने से, बी.एच.ई.एल. स्टेडियम, फायर गेट चौराहा होते हुये केन्द्रीय विद्यालय तक आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री पी०एल० शाह अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) हरिद्वार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता में 130 बालक एवं 45 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता कां पुरस्कार वितरण दिनांक 15 अगस्त को जिला कार्यालय हरिद्वार में जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहे।
उन्होंने यह भी बताया कि 14 वर्षीय बालक वर्ग में प्रथम-विकास, द्वितीय – आलोक, तृतीय- अंश, चर्तुथ- कार्तिक कटारिया, पंचम वंश कटारिया, 14 वर्षीय बालिका वर्ग -प्रथम कु० दीपा, द्वितीय कु० दिया, तृतीय-करीना, चर्तुथ- कु० कार्तिका, पंचम कु० नेहा, 16 वर्षीय बालक वर्ग क्रमशः प्रथम विशाल कुमार, द्वितीय अनित कुमार, तृतीय- आलोक प्रजापति, चर्तुथ- रूद्रांश थापा, पंचम- अमरजीत सिंह, 16 वर्षीय बालिका वर्ग में प्रथम कु० कहकशा अली, द्वितीय- कु० वीना, तृतीय- कु० पायल, चतुर्थ- कु0 ललिता, पंचम कु. पूजा जोशी रही।ओपन पुरूष वर्ग में प्रथम- यश, द्वितीय- मोईन, तृतीय- शेर अली चतुर्थ- राहुल कुमार, पचंम- हरिकेश, ओपन महिला वर्ग- प्रथम कु० सलोनी पिलखववाल, द्वितीय कु० ज्योत्ति मेहरा, तृतीयं कु० प्राची, चर्तुथ कु० अशिका, पंचम गु० आस्था अधिकारी रही।
इस अवसर पर प्रमोद पाण्डेय जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुझेश भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण, अनुराग राती सहायक प्रशिक्षक, दीपक जोशी एवं शिखा विष्ट, कॉ० ५० शुभम वोहरा, सोहनधीर, आदित्य गुप्ता, सौरभ पटवाल, अक्षत कुकरेती एवं श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार यादव प्रशासनिक अधिकारी एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी की गई आयोजित
वन मंत्री श्री उनियाल ने बाघ (Tiger) बाड़े का उद्घाटन एवं बाघों को पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोले जाने का विधिवत शुभारंभ किया गया
छन छन बाबा तथा असहाय व्यक्तियों की सुध लेगा जिला प्रशासन: जिलाधिकारी