November 26, 2024

गुंजी धारचूला में आयोजित होने वाली बहुउद्देशीय विधिकसाक्षरता/ जागरूकता शिविर के संबंध में भी जानकारी दी गई

पिथौरागढ ।

————————-0——————–

मान्नीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ श्रीमती मंजू देवी द्वारा दिनांक 15-08-2024 को स्वतंत्रता दिवस केअवसर पर राजकीरय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजेटी में प्रतिभाग उपस्थित छात्र-छात्राओं,शिक्षकगण एवं अभिभावकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य एवं संरचना, न्यायालय में पैरवी हेतु निशुल्कअधिवक्ता, निशुल्क काउंसलिंग, मध्यस्था, किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक समानता एवं नालसा (वरिष्ठ नागरिकोंको कानूनी सेवाएं) योजना, 2016 एवं नशा उन्मूलन हेतु टोल फी नंबर 1933 की जानकारी दी गई एवं जिलाविधिक सेवा प्राध्कारण, पिथौरागढ़ द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य स्लोगन प्रतियोगिता करायी गई, जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ द्वाराप्रमाण-पत्र दिया गया इसके साथ ही उपस्थित जनता को दिनांक 14 सितम्बर, 2024 को आयोजित होने वालीराष्ट्रीय लोक एवं दिनांक 15 सितम्बर, 2024 को गुंजी धारचूला में आयोजित होने वाली बहुउद्देशीय विधिकसाक्षरता/ जागरूकता शिविर के संबंध में भी जानकारी दी गई।

 

उक्त जागरूकता शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़, प्रधानाचार्य,शिक्षकगण, अभिभावक एवं आमजन सहित लगभग 350 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

जागरूकता शिविर के कम दिनांक 16-08-2024 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पिथौरागढ़ द्वारा एसoवी०एम0 पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में जागरूकता शिविर आयोजित कर उपस्थितछात्र-छात्राओं को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, लैगिंक समानता, किशोर न्याय अधिनियम, यातायात नियम,साईबर अपराध एवं किशोरों में नशीली दवाओं के दुरूपयोग के नकारात्मक परिणामों, शराब की लत के प्रभाव एवंउसके रोकथाम, नशा उन्मूलन हेतु टोल फी नंबर 1933 एवं चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 के संबंध में जानकारीदी गई।

 

उक्त जागरूकता शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़, प्रधानाचार्य,शिक्षकगण सहित 56 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

You may have missed