हरिद्वार। उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ जिला शाखा जनपद हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज दिनांक 27 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित श्री आशीष कुमार वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट हरिद्वार द्वारा संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकरियो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। संगठन के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नवीन मोहन शर्मा द्वारा कर्मचारियों से एक जड़ता का आवाहन करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी एकजुट रहे और कर्मचारियों की समस्याओं के लिए संगठन सदैव अग्रणीय रहेगा।
संघ के नवनिर्वाचित जिला महामंत्री शशांक कश्यप ने कहा कि संगठन हरिद्वार जनपद कलेक्ट्रेट कर्मचारियों की समस्याओं के लिए शीघ्र जिला अधिकारी से भेंट कर ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों की समस्या के निस्तारण के लिए कार्य करेगा।
सभा को संबोधित करते हुए कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री नवल किशोर शर्मा ने हरिद्वार के कलेक्ट्रेट कर्मचारी के संगठन के प्रति एकजुट का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव आदरणीय भूमिका निभाई है। कर्मचारियों की समस्या को लेकर जनपद एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रमोद पंत, गौतम शर्मा , चंद्र मोहन आर्य, विजयपाल सिंह, रमेश जोशी, पंकज राजपूत, राजवीर सिंह, शिव कुमार मिश्रा, शिवदयाल सिंह, धीरेंद्र प्रताप, संजय नारायण खाति, नारायण शरण तिवारी, प्रदीप शर्मा,विशाल किमनी, सुश्री रुचि शर्मा, किरण चौहान, रेखा सैनी, आरती यादव, जयकुमार त्यागी, राकेश जोशी, एवं मुकुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मौसम विभाग:18 अप्रैल को उत्तराखंड के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान आने की संभावना
देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना को मिली सीआरएस से मंजूरी, स्पीड ट्रायल सफल
मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य