हरिद्वार। अगस्त को इस साल चयनित छात्राओं के स्वागत समारोह ग्रैंड शिवा होटल में किया गया। इस समारोह में अतिथि डॉ०किरण मोदी (यूएसएफ की संस्थापक और ट्रस्टी), ने उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि उदयन केयर दिल्ली की एक पंजीकरण संस्था है जो छात्राओं को फेलोशिप और मार्गदर्शन देता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ किरण बेदी ने
सभी बालिकाओं को प्रोत्साहित कियाऔर कहा कि वे यूएसएफ की सभी गतिविधियों में हिस्सा लें। स्वाति मिश्रा यूएसएफ फेलोशिप कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने बालिकाओ को गरिमापूर्ण महिला बनने के लिए प्रोत्साहित किया। मुकेश जोशी यूएसएफ के एसोसिएट डायरेक्टर ने उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम की सभी गतिविधियां बताई और माता पिता को प्रोत्साहित किया और बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अंत में रूपल अरोड़ा हरिद्वार चैप्टर की संयोजक ने बालिकाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया, इस समारोह में संध्या वैद (कोर टीम सदस्य), सचिन ठाकुर यूएसएफ (कोर टीम सदस्य), दीपा कार्यक्रम संचालक और सिमरन सहायक कार्यक्रम संचालक, पूर्व शालिनीज और शालिनी , और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
More Stories
आंध्र प्रदेश दौरे को बीच में ही तत्काल निरस्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे
धराली में युद्धस्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्य एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल रवाना
ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने एसएसपी को बांधी राखी