माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी,ने विश्व प्रसिद्ध हिलजात्रा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान निम्न घोषणा की, जिनमे हिलजात्रा मेले के आयोजन हेतु 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने, मोस्टामानू मंदिर की सौंदरीकरण हेतु 98 लाख स्वीकृत,चैतोल मेला परिसर श्री गोलज्यू मंदिर सुंदरीकरण हेतु धनराशि स्वीकृत ,कुमोड़ में हिलजात्रा मेला स्थल की सौंदर्यकरण कार्य करने की घोषणा की तथा जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देशित किया कि जी.जी.आई.सी के समीप निर्माण की जाने वाली पार्किंग का स्ट्रक्चरल सेफ्टी का जल्दी से जल्दी अपने स्तर से परीक्षण करने करने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर में मैकेनाईज पार्किंग बनाने की कवायद शुरू।
-फाइलिंग करने की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें:डीएम
चहुमुखी विकास के लिए सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगाः डीएम