April 10, 2025

एसडीआईएमटी संस्थान ने मनाया टीचर्स डे 

हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (एसडीआईएमटी) में टीचर्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने टीचर्स के सम्मान में सभी अध्यापकों से केक कटवाया और उनका आर्शिवाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशाक गोतम, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, पंकज चौधरी, ऋचा ओहरी, अंजुम, दिव्या राजूपत, दीप्ती, श्वेता, विकास अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांशु जगता, अभिलाषा, ज्योति राजपूत, प्रशान्त कुमार, श्री धीमान, उमेश, आशीष, देवेन्द्र रावत उपस्थित रहें।